scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइंडिग फैनी का पहला गाना फैनी रे रिलीज

दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के लीड रोल वाली होमी अडजानिया की फिल्म फाइंडिंग फैनी का पहला गाना फैनी रे रिलीज हो गया है. इसे लिखा और गाया है मुख्यितार अली ने. फिल्म में मैतिएय डुप्लिसी का म्यूजिक है.

Advertisement
X
Deepika Padukone
Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के लीड रोल वाली होमी अडजानिया की फिल्म फाइंडिंग फैनी का पहला गाना फैनी रे रिलीज हो गया है. इसे लिखा और गाया है मुख्यितार अली ने. फिल्म में मैतिएय डुप्लिसी का म्यूजिक है. फैनी रे में फ्लैशबैक का इस्तेमाल करते हुए कलाकारों को ज्यादातर रेट्रो लुक में दिखाया गया है. गाने के बोल हैं, ‘प्यार वाले सारे दिन वे, खत लिखकर गुजारे वे. ओह फैनी रे’.

Advertisement

फिल्म में पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाडिया भी हैं. कुछ हास्य और कुछ रहस्य का पुट लिए यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसे हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. होमी इससे पहले बीइंग सायरस और कॉकटेल जैसी फिल्में बना चुके हैं.

देखें-सुनें मस्ती भरा गाना फैनी रे

Advertisement
Advertisement