scorecardresearch
 

होमी अडजानिया की फिल्म फाइंडिग फैनी का ट्रेलर, लीड पेयर में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर

फाइंडिंग फैनी का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर में अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, पंकज कपूर, डिंपल कपाड़िया और नसीरूद्दीन शाह एकदम मजेदार अंदाज में दिख रहे हैं.ट्रेलर की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के लिप लॉक के अलावा वह पागलपन और खुद की खोज नजर आ रही है, जिसका फिल्म में वादा किया गया है.

Advertisement
X

फाइंडिंग फैनी का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर में अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, पंकज कपूर, डिंपल कपाड़िया और नसीरूद्दीन शाह एकदम मजेदार अंदाज में दिख रहे हैं.ट्रेलर की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के लिप लॉक के अलावा वह पागलपन और खुद की खोज नजर आ रही है, जिसका फिल्म में वादा किया गया है. लीड पेयर की केमिस्ट्री तो उम्दा है ही, थिएटर के महारथी पंकज कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी इसमें जबरदस्त नजर आ रहे हैं. सोने पर सुहागा टाइप हैं डिंपल कपाड़िया, जिनका किरदार काफी बेबाक जान पड़ता है.

Advertisement

कहा जा रहा है कि फिल्म के सभी सितारे एकदम नए अंदाज में दिखेंगे. इससे पहले दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर के जो लुक रिलीज हुए थे उन्हें काफी पसंद भी किया गया था.


फिल्म की कहानी कुछ ऐसे अलग-अलग लोगों की है जो कुछ हटकर हैं और जब वे एक मिशन पर जाते हैं तो कॉमेडी का धमाल शुरू हो जाता है. फाइंडिंग फैनी 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है. होमी ने इससे पहले बीइंग सायरस और कॉकटेल नाम की फिल्में बनाई हैं.

देखें फाइंडिंग फैनी का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement