हनी सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. बीते कई दिनों से चर्चा में रहे हनी सिंह के इंटरनेशनल नंबर 'देसी कलाकार' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक यू ट्यूब पर इस वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
टीजर में हनी सिंह अपने अंदाज में दिख रहे हैं, जबकि सोनाक्षी हॉट लग रही हैं. हालांकि टीजर में गीत के बोल नहीं हैं, लेकिन इसके वीडियो में हनी और सोनाक्षी को पुलिस की गाड़ियों से भागते दिखाया गया है. जमीन पर पुलिस की गाड़ियां हैं तो आसमान में हेलीकॉप्टर और इन सब के बीच खूबसूरत सोनाक्षी और कूल हनी अपने अंदाज में पुलिस को चकमा देते दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि सोनाक्षी इससे पहले फिल्म 'बॉस' में हनी सिंह के सॉन्ग 'पार्टी ऑल नाइट' पर कदम थिरका चुकी हैं. यह सॉन्ग 26 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
देखें, 'देसी कलाकार' का टीजर-