scorecardresearch
 

पैसा-इज्जत सब मिली, ऐसा रहा हिरदेश सिंह से यो यो हनी तक का ये सफर

हनी सिंह के गाने ब्लू आइज, चार बोतल वोडका, लव डोज समेत कई गानों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है.

Advertisement
X
हनी सिंह
हनी सिंह

Advertisement

हनी सिंह 15 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हनी सिंह जितने मशहूर हैं, उनसे विवाद भी उतने ही जुड़े रहे. कभी गानों को लेकर विवाद तो कभी बीमारी की खबरें, हनी सिंह हमेशा चर्चा में रहे हैं..

हनी ने यूके से म्यूजिक की पढ़ाई की. वहां 9 साल रहकर वापस आने के बाद हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक रैप आट‍िस्ट के तौर पर की. लेकिन ये काम भी उन्हें आसानी से नहीं मिला. इसके लिए उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर्स के कई चक्कर काटने पड़े थे.

क्या है हनी सिंह का रियल नाम?

हनी सिंह का रियल नाम हिरदेश सिंह है और वो पंजाब के रहने वाले हैं. अपना नाम बदलने को लेकर मिड डे को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया था, 'हर इंसान की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं. मेरा सपना पैसा कमाना और लोगों के बीच फेमस होना था और वो भी बहुत अलग तरह से. इसी सोच के साथ मैंने अपनी सिंगिंग और म्यूजिक प्रोड्यूसर बनने के लिए मेहनत करनी शुरू की. उस समय मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद को एक आइकॉनिक नाम देना चाहिए. यो यो का मतलब आपका अपना होता है. मैंने अपना नाम बदलने के साथ अपने नाम को यूनिक बनाने के लिए नाम के आगे यो यो लगाना शुरू कर दिया. देखिए मैं आज यो यो के नाम से ही फेमस हूं.'

Advertisement

KKK10: रोहित शेट्टी ने लगाई थी तेजस्वी को डांट, एक्ट्रेस का आया रिएक्शन

सोते हुए आमिर खान के साथ करीना कपूर की सेल्फी, फोटो वायरल

हनी सिंह ने दिए कई सुपरहिट गाने

बता दें कि हनी सिंह के गाने ब्लू आइज, चार बोतल वोडका, लव डोज समेत कई गानों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. लोगों के बीच हनी सिंह के गानों का बढ़ता क्रेज देखकर फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में गाने के लिए अप्रोच करने लगे थे. लेकिन इज्जत, पैसा, शौहरत और नाम कमाने के बीच हनी सिंह अचानक से एक दम लाइमलाइट से गायब हो गए. ऐसी भी खबरें थीं कि हनी सिंह को नशे की लत थी, जिसे छुड़ाने के लिए वो रिहैबिलेशन सेंटर में रहें. हालांकि, हनी सिंह ने रिहैब सेंटर जाने की खबरों को नकार दिया था.

हाल ही में हनी सिंह का गाना लोका-लोका रिलीज हुआ है.

Advertisement
Advertisement