रैप स्टार यो यो हनी सिंह ने विश्व कबड्डी लीग में (डब्ल्यूएलएल) में खरीदी गई अपनी टीम का नाम यो यो टाइगर्स रखा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग इसे पसंद करेंगे. शुक्रवार को उन्होंने यह खुलासा किया.
दुबई में ग्लोबल फाइटिंग चैंपियनशिप (जीएफसी) भी शुरू करने वाले सिंह ने यहां कहा, 'मैं उस खेल से जुड़ना चाहता हूं, जिसमें मुझे विश्वास है. इसलिए मैंने विश्व कबड्डी लीग में एक टीम खरीदा है, जिसकी मेजबानी टोरंटो करेगा.' वह कहते हैं, 'मैंने अपनी टीम का नाम अपने नाम पर रखा है, क्योंकि मैं इस खेल का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय तौर पर करना चाहता हूं. मुझे पता है कि बच्चे और युवा मुझे पसंद करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे मेरी टीम का भी उतना ही समर्थन करेंगे जितना मुझे करते हैं.'
देखिए, रैपर हनी सिंह की अनदेखी तस्वीरें...
31 वर्षीय रैपर ने यह भी कहा कि वे अपनी टीम का प्रचार बेहतरीन तरीके से करेंगे. उन्होंने कहा, 'देखिए और देखते रहिए मैं अपनी टीम के लिए क्या करता हूं'. कबड्डी को बचपन से पसंद करने वाले गायक ने कहा, डब्ल्यूकेएल का आयोजन अगस्त से दिसंबर के बीच होगा. पहला मैच लंदन में होगा और यह अपने तरह का पहला लीग होगा.