scorecardresearch
 

20 करोड़ बार देखा गया हनी सिंह का ये गाना, बनाया रिकॉर्ड

इसके पहले भी हनी सिंह के 'ब्लू आइस', 'देसी कलाकार', 'अंग्रेजी बिट' जैसे गाने सुपरहिट हो चुके हैं.

Advertisement
X
 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया गाना
20 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया गाना

Advertisement

बॉलीवुड रैपर हनी सिंह का सुपरहिट गाना 'धीरे धीरे से' ने यूट्यूब पर 20 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाने वाला गाना बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय संगीत के लिए यह एक नया रिकॉर्ड है.

यह गाना फिल्म 'आशिकी' के गाने का रीमेक वर्जन है, जिसमें खूबसूरत संगीत को अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री सोनम कपूर पर फिल्माया गया है. साथ ही गाने में हनी सिंह ने रैप किया है.

यह गाना यू-ट्यूब पर 20 करोड़ व्यूज के साथ ही सुपरहिट गानों की श्रेणी में आ गई है. इसके पहले भी हनी सिंह के 'ब्लू आइस ', 'देसी कलाकार', 'अंग्रेजी बिट' जैसे गाने सुपरहिट हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement