रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों छाए हुए हैं. उन्होंने न सिर्फ अपनी मेन्स फैशन लाइन लॉन्च की है बल्कि बॉलीवुड में मेनस्ट्रीम सिंगर के रूप में भी दबदबा कायम कर लिया है.
अब एक फिल्म में वह एक्टिंग भी करने वाले हैं. यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. हनी सिंह बहुत जल्द अब स्टार प्लस के आगामी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' से छोटे पर्दे पर अपनी पारी शुरू कर रहे हैं. यो यो की धुनों पर नाचने वाले अमिताभ ही अकेले नहीं हैं. अक्षय कुमार भी यो यो के फैन हैं.
अक्षय कुमार ने हाल ही में हनी सिंह से मुलाकात की. वह अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर जब यो यो से मिलने पहुंचे तो वह 'इंडियाज रॉ टैलेंट' की शूटिंग कर रहे थे. अक्षय यह देखना चाहते थे कि हनी सिंह शो में कितने इन्वॉल्व हैं और चीजें कैसी जा रही हैं.
यो यो सेट पर अक्षय को देखकर बहुत खुश हुए क्योंकि दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. खिलाड़ी कुमार की मुलाकात ने निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ाया होगा.