कुछ समय पहले तक विवादों में रहे हनी सिंह बॉलीवुड में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. अब सुपरस्टार्स के बीच उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है. तभी तो शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्मों में उनकी आवाज का बखूबी इस्तेमाल किया है.
अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 के एक गाने में नजर आ चुके हनी सिंह अब 'बॉस' में भी उनके साथ एक क्लब सॉन्ग कर रहे हैं. इस गाने में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगे. बॉस फिल्म के डायरेक्टर एंथनी डी सूजा हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी ऑल नाइट शीर्षक के इस सांग में 600 डांसर्स और जूनियर आर्टिस्ट नजर आएंगे.
दूसरी ओर, चेन्नै एक्सप्रेस में हनी सिंह ने एक्सक्लूसिव प्रमोशनल सांग लुंगी डांस किया है. यह गाना रजनीकांत को समर्पित है. हालांकि उनकी यह कामयाबी और उनका म्यूजिक कई डायरेक्टर्स के गले नहीं उतर रहा है, लेकिन हनी सिंह एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते ही जा रहे हैं.