उत्तराखंड के किसान और सरकार दोनों ही जंगली जानवरों के आतंक से लंबे समय से जूझ रहे थे. सरकार द्वारा इससे निपटने के लिए कई कदम भी उठाए गए लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला. आखिरकार नैनीताल के किसानों को ही इसका हल निकालना पड़ा और वो हल है हनी सिंह और बाकी पंजाबी सिंगर्स.
जी हां चौंकिए नहीं, एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इन किसानों ने अपनी खेती को बचाने के लिए अपने बुजुर्गों द्वारा दी गई सलाह पर गौर किया. नैनीताल के धारी गांव के रहने वाले 48 साल के किसान बिशन जंतवाल ने बताया कि उन्होंने अपने बुजुर्गों से सुना था कि जंगली जानवर वहां आने से कतराते हैं जहां इंसान रहते हैं इसलिए उन्होंने अपने खेतों में लाउडस्पीकर लगाकर उनमें हनी सिंह के हिट नंबर्स और कई बाकी पंजाबी सिंगर्स के गाने प्ले किए. जंतवाल ने बताया कि उनकी यह तरकीब कारगर साबित हुई और उनकी खेती जंगली जनवरों से बच गई. यही नहीं इस गांव के आस पास के कई गांववालों ने भी इस आइडिया को अपना लिया और यह आइडिया वाकई सफल साबित हुआ और नैनीताल में इस आइडिया की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.
बहरहाल यह खबर ना सिर्फ हनी सिंह और बाकी पंजाबी सिंगर्स के फैन को चौंकाएगी बल्कि खुद हनी सिंह के लिए भी यह खबर यकीनन उन्हें हैरत में डालने वाली होगी.