scorecardresearch
 

अपने गानों में दिल्ली की लड़कियों की ही बात क्यों करते हैं हनी सिंह? सिंगर ने दिया जवाब

हनी सिंह अपने गानों में पंजाब की लड़कियों पर रैप क्यों नहीं करते हैं? इस पर मुस्कुराते हुए हनी ने कहा कि अच्छी तो पंजाब की लड़कियां भी हैं,

Advertisement
X
हनी सिंह सोर्स इंस्टाग्राम
हनी सिंह सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

पिछले साल दिसंबर में अपने ट्रैक मखना के साथ सफल वापसी कर चुके हनी सिंह फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वे इस समय अपनी एक वीडियो पर काम कर रहे हैं जो 30 साल पुराने एक लोकप्रिय पंजाबी गाने का रीमेक है. हनी ने इस गाने में हिपहॉप ट्विस्ट दिया है और ओरिजिनल सॉन्ग की फ्रेशनेस को भी बचा कर रखा है. उन्होंने जूम टीवी के साथ बातचीत में बताया कि किराए की गाड़ियां लेकर बहुत वीडियो बना लिए, अब लोगों को पंजाब दिखाना है.

हनी सिंह के गानों में अक्सर दिल्ली गर्ल्स का जिक्र होता है. उनके नए सॉन्ग में भी ये रेफरेंस देखा जा सकता है. वे अपने गानों में पंजाब की लड़कियों पर रैप क्यों नहीं करते हैं. इस पर मुस्कुराते हुए हनी ने कहा कि अच्छी तो पंजाब की लड़कियां भी हैं, गानों में दिल्ली की लड़कियों को मेंशन किया जाए तो ज्यादा अच्छा लगता है. थोड़ी अर्बन होती हैं. उनकी शरारतें, नखरा अलग होता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Mirchi Award For Dil Chori “Song Of The Year” Thnx to all music lovers #yoyohoneysingh #makhna

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

भारत में रैप कल्चर के बारे में बात करते हुए हनी ने कहा कि वे किसी कंपटीशन से नहीं घबराते हैं. उन्होंने बताया कि कंपटीशन किसी से  नहीं है. डर किसी भी चीज़ से नहीं लगता है. म्यूजिशियन आदमी हैं, म्यूजिक बनाते हैं. गैंग्स्टर तो हैं नहीं कि हमें मौत से डर लगे. कंपटीशन जैसी चीज़ फील ही नहीं होती है.

View this post on Instagram

Checkout my New Hotwheels , i love this santari color , #yoyo #yoyohoneysingh

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yyhsofficial) on

गौरतलब है कि बॉलीवुड में रातों-रात सफलता हासिल करने के बाद हनी सिंह काफी समय तक अपनी एडिक्शन से जूझते रहे. हनी ने ये भी बताया कि उन्हें अपने नाजुक दौर में पत्नी का काफी साथ मिला. हालांकि वे एक बार फिर नशे से जंग जीतकर म्यूज़िक बना रहे हैं और कुछ समय में एक बार फिर हनी सिंह अपनी टॉप फॉर्म में नज़र आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement