यो यो हनी सिंह दिल्ली में होने जा रहे इंडिया टुडे माइंट रॉक्स समिट में धूम मचाएंगे. यह समिट सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 6 सितंबर को होगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र मुकेश गर्ग ने कहा, 'इस बार इंडस्ट्री के सबसे हॉटेस्ट म्यूजिशियन से मिलने का मौका मिलेगा.' एक अन्य छात्रा निकिता कपूर ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं आ रहा है कि सिर्फ 850 रुपये खर्च करके मुझे हनी सिंह से मिलने का मौका मिलेगा.'
हनी सिंह का नाम बॉलीवुड के चर्चित संगीतकारों में लिया जाता है, उन्होंने अब तक कई हिट गाने भी दिए हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े नाम शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ भी काम किया है.
हनी सिंह का नाम हिरदेश सिंह है और उनका जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ है. हनी सिंह इन दिनों इंडस्ट्री के सबसे महंगे म्यूजिशियन है. हनी सिंह का नया एलबम देसी कलाकार, जो अगस्त में रिलीज होगा, उनके फैन्स के बीच अभी पॉपुलर हो गई है. इस वीडियो के टाइटल ट्रैक में हनी सिंह के साथ सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन ग्रोवर है. ये ट्रैक ऑनलाइन ट्रेंड भी कर रहा है.
हाल ही में उन्होंने सबके सामने कुबूल किया है कि वह शादीशुदा है और उनकी पत्नी शालिनी की राय उनके लिए बहुत मायने रखती है.