विवादों की सरताज मलिका शेरावत 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के अगले एपिसोड में नजर आएंगी. इस एपिसोड में हमेशा की तरह भारती और कृष्णा अभिषेक उनका खूब मजाक उड़ाएंगे. इसके अलावा दोनों होस्ट सेट पर एक पहेली को सुलझाते भी दिखेंगे.
रहस्योद्घाटन करते हुए कृष्णा बताएंगे कि हनी सिंह पिछले एक साल से इंडस्ट्री से गायब थे और उनके सीन से गायब रहने की वजह वह सिर्फ कृष्णा को ही बताकर गए हैं. कृष्णा खुलासा करेंगे कि हनी सिंह मलिका शेरावत के साथ छुट्टियां मना रहे थे, क्योंकि मलिका भी लंबे समय से सीन से गायब हैं.
भारती सिंह मलिका से चुटकी लेते हुए कहेंगी कि लंबे समय बाद कैमरा फेस करना कैसा लगता है. इस पर बिंदास मलिका कहती हैं, 'सच बताऊं...बड़े दिनों बाद कैमरे के सामने आके बड़ा अच्छा लग रहा है.'