हनी सिंह के करियर के डूबने को लेकर पिछले दिनों चाहे कितनी ही चर्चा रही हो लेकिन सच तो यह है कि आज भी पार्टी डांस फ्लोर पर हनी सिंह के गाने पर लोग थिरके ना यह मुमकिन नहीं. तो अपने फैन्स के लिए हनी सिंह ने नए अंदाज में वापसी की है. हनी सिंह लौटे हैं नए गाने 'गल बन गई' के साथ.
खास बात यह है कि यह गाना हनी सिंह ने नेहा कक्कड़ , 'ओ हो हो' सॉन्ग के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर सुखबीर और मीत ब्रदर्स के साथ मिलकर गाया है. जहां इन शानदार सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है वहीं हनी सिंह ने गाने को रैप से सजाने की कोशिश की है. गाने के बीट्स और म्यूजिक वाकई पार्टी लवर्स को पसंद आएंगे. यह गाना साल 2001 में सुखबीर के हिट पंजाबी गाने 'गल बन गई' का फ्रैश वर्जन कहा जा सकता है. गाने को बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल और उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है.
देखें गाने 'गल बन गई' का वीडियो: