बॉलीवुड में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन और अब सलमान खान को अपनी धुनों पर नचाने वाले हनी सिंह की लोकप्रियता अब देश के छोटे शहरों और गांवों तक भी पहुंच रही है.
हाल ही में हनी सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदारनगर अपने शो इंडियाज रॉ स्टार के एक शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागी को लेने के लिए पहुंचे. जब उनके आने की खबर पहुंची तो अपने पसंदीदा सितारे की सिर्फ एक झलक पाने के लिये उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
हनी सिंह के सुरक्षाकर्मियों के लिए भीड़ पर काबू पाना बहुत मुश्किल हुआ क्योंकि वहां लगभग 500 ग्रामीण पहुंच गए थे. प्रशंसक हनी सिंह के साथ लगे रहे जो 10 शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों में से एक मोहन राठौड़ को सरप्राइज देने गए थे. हनी सिंह को अपने घर पर आया देखकर मोहन हैरत में रह गए.
मोहन ने कहा, यह मेरे लिए जादुई मौका था कि न सिर्फ मैं इंडियाज रॉ स्टार के लिए चुना गया बल्कि हनी सिंह जैसी हस्ती एक गोल्ड पैंडेंट लिये खुद मेरे दरवाजे तक आई. क्या खूबसूरत सरप्राइज है. वहां मौजूद भीड़ के लिए मोहन ने गीत पेश किया.