scorecardresearch
 

हनी सिंह के गाने 'धीरे-धीरे..' से क्यों नाराज हुईं पूजा भट्ट

हाल ही में रितिक रोशन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया 'धीरे धीरे से' गाना लॉन्च किया गया जिसे यो यो हनी सिंह ने गाया है.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट

हाल ही में रितिक रोशन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया 'धीरे धीरे से' गाना लॉन्च किया गया जिसे यो यो हनी सिंह ने गाया है. इस गाने को कई सारे लोगों ने पसंद किया लेकिन एक्ट्रेस निर्माता निर्देशक पूजा भट्ट को यह बात अच्छी नहीं लगी है.

Advertisement

पूजा ने ट्वीट करके कहा, 'नकल के इस दौर में ओरिजिनल 'धीरे धीरे' को कोई भी पछाड़ नहीं सकता.' इस ट्वीट के साथ ही पूजा ने ओरिजिनल सॉन्ग को भी शेयर किया.

 

वैसे पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट ने ही इस ओरिजि‍नल गाने को 'आशिकी' फिल्म में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय पर फिल्माया था.

Advertisement
Advertisement