देशद्रोह के मामले में जेल में बंद हनीप्रीत की मां आशा ने राखी सावंत पर बेटी की छवी खराब करने का आरोप लगाया है. आशा ने राखी के खिलाफ 5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. ये नोटिस मानहानि के लिए है.
राखी सावंत को आया हनीप्रीत का फोन, बोली- तुमसे ये उम्मीद नहीं थी
ANI के मुताबिक हनीप्रीत की मां आशा ने एडवोकेट मोमिन मलिक के जरिए राखी सावंत को 5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा.
Rohtak: Honeypreet Insan's mother Asha claims that Rakhi Sawant has defamed her daughter, sends Rs 5 crore notice to Sawant through advocate Momin Malik #Haryana pic.twitter.com/j0LSwBN9fX
— ANI (@ANI) January 4, 2018
रेप केस में जेल की सजा काट रहे राम रहीम की राजदार कही जाने वाली हनीप्रीत के बारे में राखी सावंत ने कई खुलासे किए थे. राखी सावंत, राम रहीम पर बन रही एक फिल्म में हनीप्रीत का किरदार भी अदा कर रही हैं. राखी ने एक बयान में कहा था कि उन्हें हनीप्रीत इंसा का फोन आया था. उसने राखी से कहा कि 'तुम मेरी दोस्त हो, तुमसे यह उम्मीद नहीं थी कि तुम मुझ पर फिल्म बनाओगी.'
राखी ने ये भी दावा किया था कि वह हनीप्रीत की दोस्त हैं. उन्होंने कहा, हनीप्रीत चार साल से उनकी दोस्ती थी. उन्होंने ही हनी को एक्टिंग, डासिंग और स्टाइलिंग सिखाई है. राखी ने कहा था कि उन्होंने हनीप्रीत को पीआर कंपनी भी उपलब्ध कराई थी. राखी ने हनीप्रीत को लेकर ये बात भी कही थी कि हनीप्रीत को उससे जलन होती है.
राम रहीम की रंगीन कहानियों पर बन रही फिल्म, हनीप्रीत के रोल में राखी सावंत
अब हनीप्रीत की मां आशा ने राखी सावंत के खिलाफ धावा बोल दिया है. हनीप्रीत की मां की ओर से भेजे गए मानहानी नोटिस पर फिलहाल राखी सावंत की ओर से कोई बयान नहीं आया है.