scorecardresearch
 

IFTDA में हनीप्रीत के पिता की जगह राम रहीम का नाम, इस कार से घूमता था मुंबई

राम रहीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उसके और हनीप्रीत को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में एक नया मामला सामने आया है. जानें, क्या है खबर...

Advertisement
X
राम रहीम के साथ हनीप्रीत
राम रहीम के साथ हनीप्रीत

Advertisement

साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल की सजा पाने वाले राम रहीम के बारे में नई जानकारी सामने आ रही है. मायानगरी में पैर जमाने के लिए उसने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में घर ले रखा था. वह हरियाणा नंबर की जिस कार से मुंबई में घूमता था उसका भी पता चला है.

इतना ही नहीं आजतक के हाथ वह सबूत भी लगा है जिसमें इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसियशन के मेंबरशिप फॉर्म में हनीप्रीत के पिता के नाम की जगह राम रहीम का नाम लिखा हुआ है. सजा मिलने के बाद एसोसिएशन ने पिछले दिनों दोनों की सदस्यता को रद्द कर दिया था.

क्या हनीप्रीत इंसा है राम रहीम की लव चार्जर?

मुम्बई में राम रहीम के ठिकानों का पता लगाते हुए जुहू के बाद अब आजतक की टीम राम रहीम के दूसरे ठिकाने पर पहुंचे. मुम्बई के बान्द्रा वेस्ट इलाके में भी राम रहीम का फ्लैट था. बान्द्रा के प्लैटिनम बिल्डिंग में राम रहीम ने कई फ्लैट्स ले रखे थे. फ्लैट नंबर 202 में जहां राम रहीम के लोग रहा करते थे वहीं दूसरी तरफ की बिल्डिंग में 11वीं और 12 वीं मंजिल के फ्लैट को भी राम रहीम ने ले रखा था और वो वही हनीप्रीत के साथ रहता था. ये सभी फ़्लैटस किराए पर लिए गए थे.

Advertisement

साथ ही बता दें कि बिल्डिंग का मुआयना करते समय आजतक की टीम को पार्किंग एरिया में राम रहीम की एक कार खड़ी मिली. ये कार LX470 कार है और इस पर हरियाणा का नंबर प्लेट लगा हुआ है. पिछले कई महीनों से ये कार यहां खड़ी हुई है. जिन फ्लैट्स में राम रहीम रहा करता था वहां अब दूसरे किरायेदार आकर रहने लगे हैं. राम रहीम ने CINTA यानि सिने एन्ड टीवी ऑर्टिस्ट एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बान्द्रा स्थित अपने घर के पते का जिक्र किया है.

बता दें कि मुंबई के सबसे पॉश इलाके जुहू बीच के करीब सी-फेसिंग बिल्डिंग में भी बाबा के फ्लैट हैं. कई जगह छापे मारते हुए हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में इस रिवेरा को-ऑपरेटिव सोसाइटी में स्‍थित इस फ्लैट को ढूंढ निकाला है. राम रहीम इस बिल्डिंग की छठीं और सातवीं मंजिल पर रहा करता था. सूत्रों की माने तो हनीप्रीत अक्‍सर इस फ्लैट पर आती थी.

हनीप्रीत को नहीं मिलेगी डेरा की गद्दी, जेल से ही राम रहीम संभालेगा कमान

 

Advertisement
Advertisement