scorecardresearch
 

जल्द आएंगी कोंकणा, कल्कि, हुमा की डरावनी गुड़ियां

एक थी डायन की तीनों अभिनेत्रियां कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोचलिन और हुमा कुरैशी अब आपके ड्राइंग रूम में भी आपको डराती नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X
एक थी डायन
एक थी डायन

एक थी डायन की तीनों अभिनेत्रियां कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोचलिन और हुमा कुरैशी अब आपके ड्राइंग रूम में भी आपको डराती नजर आ सकती हैं.

Advertisement

खबर है कि इनके डायन वाले चेहरों जैसी गुड़ियां बनाई जा रही हैं. बिल्कुल उसी तरह जैसे कैटरीना कैफ जैसी दिखने वाली बार्बी डॉल उतारी गई थी, लेकिन इस बार बात थोड़ी उलटी है, तीनों के चेहरों का इस्तेमाल डायन डॉल्स के लिए होगा और इसके लिए इन्होंने मंजूरी भी दे दी है.

पीछे की ओर होंगे पांव
सूत्रों की मानें तो इन डॉल्स ने ब्लैक रोब्स पहने होंगे और इनके पांव पीछे की ओर होंगे. इन डायन डॉल्स को 'एक थी डायन' की मर्केंडाइज के साथ उतारने के लिए खिलौने बनाने वाली एक कंपनी से बात भी चल रही है. मजेदार यह कि यह पहला मौका होगा, जब डायनों को डॉल्स के अवतार में देखा जाएगा.

इससे पहले तक तो सुपर हीरो या कैटरीना जैसी हसीनाओं को ही इस तरह का मौका मिला है, लेकिन एकता कपूर और विशाल भारद्वाज की बदौलत खूबसूरत डायनें भी देखने को मिल जाएंगी.

Advertisement
Advertisement