विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 सीरीज की तीसरी फिल्म '1920 लंदन' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के पोस्टर में एक भयानक चुड़ैल शरमन जोशी के सर के बल लटकी नजर आ रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है.
First poster of #1920London, the third part in the #1920 series. Stars Sharman Joshi & Meera Chopra. Releases 6 May. pic.twitter.com/oKUBaAT1F8
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2016
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शरमन जोशी के साथ एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा अहम किरदार में नजर आएंगी. मीरा चोपड़ा इंटरनेशनल एक्ट्रेस बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर हैं.
1920 की पहले रिलीज हुई सीरीज को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब देखना यह होगा कि क्या इस बार विक्रम भट्ट दर्शकों के दिल में भूत चुड़ैल वाला डर कायम कर पाएंगे या नहीं.