बिपाशा और करन सिंह ग्रोवर की फिल्म 'अलोन' का दूसरा पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस पोस्टर में बिपाशा अपने नए बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. लुक सामने आ गया है.
इस फिल्म में बिपाशा जुड़वा बहनों के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में बिपाशा का एक डरावाना और दूसरा बोल्ड अवतार देखने को मिलेगा. इससे पहले बिपाशा फिल्म क्रीचर में नजर आईं थी. इस फिल्म को डायरेक्टर भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया है. भूषण पटेल इससे पहले सनी लियोन के साथ 'रागिनी एमएमएस-2' बना चुके हैं.
इस हालिया रिलीज पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में बिपाशा ने अपने को-स्टार करन के साथ काफी हॉट बोल्ड सीन दिए हैं. यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.