scorecardresearch
 

हॉरर बंगाली फिल्म 'लूडो' का ट्रेलर रिलीज

डायरेक्टर क्यू और निकॉन की बंगाली फिल्म 'लूडो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लूडो चार टीनेजर्स की कहानी है जो एक बड़े शहर में एक रात मस्ती करने का फैसला लेते हैं और वहीं से शुरू होती है खूनी रात की कहानी.

Advertisement
X
Film 'Ludo'
Film 'Ludo'

डायरेक्टर क्यू और निकॉन की बंगाली फिल्म 'लूडो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लूडो चार टीनेजर्स की कहानी है जो एक बड़े शहर में एक रात मस्ती करने का फैसला लेता है.

Advertisement

जब उन्हें होटल का कमरा नहीं मिलता है तो वे एक बड़े शॉपिंग मॉल में आसरा पाते हैं. लेकिन वहां उनके मस्ती करने के इरादे पर उस समय पानी फिर जाता है जब वहां अचानक एक बुजुर्ग जोड़ा आता है और उन्हें लूडो खेलने के लिए कहता है. यहां से रात खूंखार होती जाती है. साधारण सा दिखने वाला खेल मौत के खेल में तब्दील हो जाता है.

बेशक अमेरिकी हॉरर फिल्मों में अक्सर ऐसा दिखाया जाता है कि टीनेजर्स सेक्स और मस्ती के इरादे से घर से निकलते हैं लेकिन अंत होते-होते खून की नदिया बह जाती है. लेकिन यहां मामला कुछ अलग है, फिल्म ट्रेलर डराने का काम करता है.

देखें फिल्म 'लूडो' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement