मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन के पहले गाने गलियां की कुछ तस्वीरें रिलीज की गई हैं. जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं. इसे गोवा और मॉरिशस की हसीन वादियों में शूट किया गया है.
इस गाने को कंपोज और गाया है अंकित तिवारी ने. यह वही अंकित तिवारी है जो आशिकी-2 के गाने सुन रहा है न तू से सुर्खियों में आए थे.
एक विलेन में पांच गाने हैं और आशिकी-2 की टीम ने तैयार किए हैं. इस रोमांटिक सांग में सिद्धार्थ और श्रद्धा की कैमिस्ट्री देखने वाली है. इस रोमांटिक फिल्म में स्टुडेंट ऑफ द ईयर फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा ऐक्शन अवतार में नजर आएंगे.