'जॉन डे' में रणदीप हुड्डा की सिकंदर के साथ किलर किस बॉलीवुड की सुर्खियों में छाई हुई है और उनका किलर अंदाज दर्शकों में जमकर दिलचस्पी जगा रहा है, लेकिन फिल्म में वे सिर्फ कातिलाना अंदाज में ही नहीं है. उनकी रोमांटिक इमेज भी इसमें बखूबी नजर आएगी.
फिल्म में वे एलेना कजान के साथ रोमांस फरमाते दिखेंगे. जी हां, फिल्म में एलेना और उनके बीच एक गर्मागर्म सीन है, जिसमें वे एक-दूसरे को लिप किस कर रहे हैं. फिल्म के अनयुजूअल सीन तो चर्चा के विषय हैं ही, इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह और रणदीप हुड्डा की जोड़ी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है.
'जॉन डे' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे अहिशोर सोलमन कहते हैं, 'बॉलीवुड में फिल्म बनाने से पहले ही उसकी यूएसपी निर्धारित कर ली जाती है. मेरी फिल्म की यूएसपी हमारी अनयुजुअल और इंट्रस्टिंग कास्टिंग है. रणदीप और नसीरुद्दीन को एक साथ एक फिल्म में देखना कौन नहीं चाहेगा. इसके अलावा इस फिल्म में कुछ ऐसे एलिमेंट्स हैं, जिन्हें अब तक फिल्मों में दिखाया नहीं गया. और दिखाया भी गया है तो उसे एक्सप्लोर नहीं किया गया. फिल्म 'जॉन डे' के जरिए उन एलिमेंट्स को देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा.'
यानी कि ये तो समझ आने लगा है कि फिल्म में भरपूर मसाला होगा. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हो रही है.