आजकल का फंडा है कि फिल्म में कुछ ऐसा मसाला डाल दो जिससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए अपने पांव पर मजबूती से खड़ी हो सके. इस मसाले में सेक्स प्रमुखता के साथ सामने आता है.
हेट स्टोरी-2 से बॉलीवुड में सेक्स की बौछार के साथ शुरुआत करने वाली सुरवीन चावला ने क्रीचर 3डी के लिए एक प्रमोशनल सॉन्ग शूट किया है. इस सॉन्ग में भी सुरवीन ने दिखा दिया है कि वे अपना कहर बरपाना जारी रखेंगी.
'सावन आया है' नाम से इस सॉन्ग को कुछ दिन पहले शूट किया गया है. इस गाने में सुरवीन के साथ रजनीश दुग्गल नजर आ रहे हैं. दोनों की केमेस्ट्री कहर ढाने का काम कर रही है.
सुरवीन ने लगता है कि ठान लिया है कि वे लिप लॉक और अपने हॉट अंदाज की वजह से सुर्खियों में बनीरहेंगी. इसी की बदौलत तो हेट स्टोरी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भी हासिल की थी. इस गाने में दोनों ने प्यार की जबरदस्त पींगें बढ़ाई हैं और खूब गरमाहट बिखेरी है. तो क्या अब सनी लियोन के लिए खतरा पैदा हो गया है.