बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. फिर से वे गलत कारणों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बार सलमान के गुस्से का शिकार बनना पड़ा उनके ही एक प्रशंसक को, जो उनकी फोटो लेना चाहता था. सलमान इतना ज्यादा भड़क गए कि उन्होंने अपने फैन का मोबाइल उठाकर सड़क पर फेंक दिया.
खबरों के मुताबिक यह घटना मुंबई के लीलावती अस्पताल के बाहर की है. सलमान बीमार दिलीप कुमार का हालचाल जानने पहुंचे थे. अस्पताल के बाहर मीडिया और प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा थी. सलमान की कार को देखते ही प्रशंसकों ने उन्हें इस तरह घेर लिया कि उनका बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया.
भीड़ को देखते हुए सलमान ने गाड़ी से नहीं उतरने का फैसला किया. लेकिन जब सलमान अपनी कार से जाने लगे तो उन्होंने देखा कि एक प्रशंसक बिना इजाजत अपने मोबाइल से उनकी तस्वीरें खींच रहा था. इसी बात पर सलमान को गुस्सा आ गया. उन्होंने गाड़ी का शीशा खोला और प्रशंसक से उसका फोन मांगा. इसके बाद उन्होंने फोन दूर उठाकर फेंक दिया. सलमान के इस बर्ताव को देखकर प्रशंसक और बाकी लोग दंग रह गए.
प्रेस से बात करते हुए प्रशंसक ने अपना दुख जाहिर किया. उसने कहा कि सलमान ने जो कुछ भी किया वह सही नहीं था.