एक बड़ा घर और उसमें कॉमेडी ऑफ एरर. इसी थीम के साथ तीसरी बार हाजिर होने की तैयारी में जुट गए हैं फिल्ममेकर साजिद खान. जाहिर है इस बार भी तीन चीज़ें स्थाई होंगी. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर साजिद खान और लीड एक्टर अक्षय कुमार. लेकिन अबकी बार हाउसफुल 3 में अक्की के साथ अभिषेक बच्चन भी होंगे.
बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन की जोड़ी 12 साल पहले दिखी थी. 2002 में आई फिल्म 'हां मैने भी प्यार किया है' में दोनों साथ नजर आए थे. रोमांटिक ड्रामा के बाद अब ये जोड़ी दर्शकों को हंसाने की तैयारी में है.
पिछली दोनों फिल्मों की तरह हाउसफुल 3 में भी नई कहानी होगी, जिसका पिछली कहानी से कोई लेना-देना नहीं होगा. फिल्म की कास्टिंग शुरू हो चुकी है. साजिद खान फिलहाल फिल्म 'हमशकल्स' और फिल्म 'जुड़वा 2' के साथ बिजी हैं. इन दोनों के बाद 'हाउसफुल 3' की शूटिंग फ्लोर पर जाएगी.