फिल्मकार जोड़ी साजिद-फरहाद के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 3' ने देश में दो दिन में 31.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
एक बयान में कहा गया है कि 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने 15.21 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन शनिवार को इसने 16.30 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह दो दिनों में कुल 31.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी.
#Housefull3 Fri 15.21 cr, Sat 16.30 cr. Total: ₹ 31.51 cr. India biz... Growth in biz on Sat: 7.17%... Sun shows begin on STRONG note.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 5, 2016
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह पहली बार नहीं है कि अक्षय, रितेश और जैकलिन कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं. इससे पहले भी तीनों साजिद खान के निर्देशन में पार्ट वन और टू में नजर आ चुके हैं.
फिल्म 'हाउसफुल 3' नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.