scorecardresearch
 

'हाउसफुल 3' ने 2 दिन में की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 3' दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रिपोर्ट मिल रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'हाउसफुल 3'
फिल्म 'हाउसफुल 3'

Advertisement

फिल्मकार जोड़ी साजिद-फरहाद के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 3' ने देश में दो दिन में 31.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

एक बयान में कहा गया है कि 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने 15.21 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन शनिवार को इसने 16.30 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह दो दिनों में कुल 31.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी.

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह पहली बार नहीं है कि अक्षय, रितेश और जैकलिन कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं. इससे पहले भी तीनों साजिद खान के निर्देशन में पार्ट वन और टू में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

फिल्म 'हाउसफुल 3' नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.

Advertisement
Advertisement