अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 3' की पहले दिन की कमाई की रिपोर्ट आ गई है. फिल्म ने 15.21 करोड़ रु. की कमाई की है.
यह कमाई उनकी पिछली फिल्म 'एयरलिफ्ट' की पहले दिन की कमाई 12.35 करोड़ रु. से ज्यादा है. हालांकि यह कमाई 'फैन' की पहले दिन की कमाई 19.20 करोड़ रु. से कम है. इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म को साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया है.
इस मल्टीस्टारर बेशक पहले दिन मोटी कमाई कर ली है, लेकिन फिल्म को लेकर खराब रिव्यू और बेहूदी कॉमेडी को लेकर आ रही रिपोर्टों की वजह से इसके लिए शनिवार और रविवार काफी महत्वपूर्ण होंगे. फिल्म में अक्षय के अलावा नरगिस फाखरी, जैक्लीन फर्नांडिस, लीजा हेडन, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बमन ईरानी भी हैं.