scorecardresearch
 

नेगेटिव रिव्यू के बावजूद शानदार कमाई, 3 दिन में 50 करोड़ के पार हाउसफुल 4

हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर औसत से बेहतर कमाई कर रही है. हाउसफुल 4 ने पहले दिन 19.08 करोड़ के बिजनेस से ओपनिंग की थी. अब तीन दिनों में फिल्म कितने करोड़ कमा चुकी है, चलिए जानते हैं.

Advertisement
X
हाउसफुल 4
हाउसफुल 4

Advertisement

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 भले ही लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औसत से बेहतर कमाई कर रही है. शुक्रवार 25 अक्टूबर को रिलीज हाउसफुल 4 ने पहले दिन 19.08 करोड़ के बिजनेस से ओपनिंग की थी. अब तीन दिनों में फिल्म कितने करोड़ कमा चुकी है, चलिए जानते हैं.

पहले दिन के मुकाबले हाउसफुल 4 ने दूसरे दिन ज्यादा कमाई की है. दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.81 करोड़ रुपये रहा. कुल मिलाकर दो दिन में फिल्म ने 37.89 करोड़ का कारोबार किया. माना जा रहा है कि तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 15 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 52.89 करोड़ हो जाएगा.

View this post on Instagram

600 saal ka humara safar ab hua aapka ❤🔥 ‪Catch #SajidNadiadwala’s #Housefull4 in a cinema near you NOW 🎥 . LINK IN BIO . . @farhadsamji @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala #Housefull4InCinemas

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

हाउसफुल 4 के साथ सिनेमाघरों में तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर स्टारर सांड की आंख और राजकुमार राव-मौनी रॉय स्टारर मेड इन चाइना भी रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों को पब्ल‍िक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी ये दोनों फिल्में ठीक-ठाक कारोबार कर रही हैं.

ऑडियंस को नहीं पसंद आई फिल्म-

हाउसफुल की फ्रेंचाइजी हाउसफुल 4 को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कीर्ति सेनन, कीर्ति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी हैं. फिल्म के ट्रेलर्स और फनी डायलॉग्स बस पर्दे तक ही सीमित रह गए. फिल्म देखने के बाद ऑडियंस की ओर से हाउसफुल 4 को नेगेटिव रिव्यूज मिले.

स्टारपावर का मिल सकता है फिल्म को फायदा-

हालांकि इन सबके बावजूद मल्टीस्टारर होने और अक्षय कुमार जैसे स्टार पावर की वजह से फिल्म अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है. केसरी, मिशन मंगल जैसी सक्सेसफुल फिल्में देने के बाद अब अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाती है, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement