अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. पहले दिन 19 करोड़ के साथ खाता खोलने के बाद फिल्म की कमाई में चौथे दिन सुपर ग्रोथ देखने को मिली है. कॉमेडी फिल्म ने सोमवार को 34.56 करोड़ का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के आंकड़े साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा- ''हाउसफुल 4 ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. नेशनल हॉलिडे होने की वजह से फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पहले हफ्ते का कलेक्शन मजबूत करने के लिए मंगलवार से गुरुवार तक की कमाई अहम रहेगी. शुक्रवार को फिल्म ने 19.08 करोड़, शनिवार को 18.81 करोड़, रविवार को 15.33 करोड़ और सोमवार को 34.56 करोड़ का बिजनेस किया. 4 दिनों में अक्षय की मूवी का कुल कलेक्शन 87.78 करोड़ हो गया है.''
#HouseFull4 sets the BO on 🔥🔥🔥 on Day 4 [Mon]... National holiday, expectedly, gave biz big push... Tue-Thu biz is extremely crucial for strong Week 1 total... Fri 19.08 cr, Sat 18.81 cr, Sun 15.33 cr, Mon 34.56 cr. Total: ₹ 87.78 cr. #India biz. #HF4
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2019
सिनेमाघरों में हाउसफुल 4 के अलावा सांड की आंख और मेड इन चाइना भी रिलीज हुई थीं. सोमवार को हॉलिडे की वजह से इन दोनों फिल्मों की कमाई में भी उछाल देखने को मिला है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ''सोमवार को फिल्मों के लिए बड़ा दिन था. हाउसफुल 4 ने जहां 30 करोड़ से ज्यादा कमाए. वहीं सांड की आंख और मेड इन चाइना की कमाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. दूसरी तरफ तमिलनाडु में विजय की फिल्म बिजिल का जलवा कायम है.''
भाई दूज: कार्तिक आर्यन ने छुए बहन के पैर, सोहा अली खान की बेटी इनाया ने बोला गायत्री मंत्र
#BOUpdate: It was a BIGGG day [Mon], the national holiday... #HouseFull4 #HF4 packed a whopping number [₹ 30 cr+]... #SaandKiAankh showed massive gains... #MadeInChina saw enhanced footfalls... #Tamil film #Bigil is unstoppable in TN.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2019
नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद हाउसफुल-4 की शानदार कमाई
अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख के अभिनय से सजी फिल्म हाउसफुल 4 को क्रिटिक्स ने नेगेटिव रिव्यू दिए हैं. खराब वर्ड ऑफ माउथ का लोगों पर असर नहीं पड़ा है. दिवाली वीकेंड में लोग मल्टीस्टारर हाउसफुल 4 को देखने के लिए थियेटर्स का रुख कर रहे हैं. जल्द हाउसफुल 4, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.