कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. अक्षय कुमार की फिल्म ने 5 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अक्षय की मूवी को दिवाली हॉलिडे का भरपूर फायदा मिल रहा है. पांचवें दिन फिल्म ने 24.04 करोड़ का कलेक्शन किया है.
हाउसफुल 4 ने फैंस को धमाकेदार दिवाली गिफ्ट दिया है. ओपनिंग वीकेंड में मूवी 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. रिलीज के चौथे दिन हाउसफुल 4 ने पहले दिन से ज्यादा कमाए. फिल्म के पांचों दिन के कलेक्शन को देखे तो हाउसफुल 4 ने शुक्रवार को 19.08 करोड़, शनिवार को 18.81 करोड़, रविवार को 15.33 करोड़, सोमवार को 34.56 करोड़ और मंगलवार को 24.04 करोड़ कमाए हैं. 5 दिन में हाउसफुल 4 की कुल कमाई 111.82 करोड़ हो गई है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए फैंस का धन्यवाद किया है. कृति ने कैप्शन में लिखा- हाउसफुल 4 को भरपूर प्यार देने के लिए शुक्रिया. कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का सिक्का चलता है. जिस तरह से नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद फिल्म बेहतरीन कलेक्शन कर रही है, वो काबिले तारीफ है.
हाउसफुल 4 से पहले अक्षय कुमार की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें केसरी और मिशन मंगल शामिल हैं. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं. अब हाउसफुल 4 की ताबड़तोड़ कमाई के साथ अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने को तैयार हैं. फिल्म के जल्द 150 करोड़ में एंट्री करने की उम्मीद है.