कॉमेडी ड्रामा हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. यह मल्टी स्टारर फिल्म भले ही लोगों को हंसाने में कुछ खास कामयाब नहीं हुई लेकिन बिजनेस के मामले में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने 6 दिन में 120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
25 अक्टूबर को रिलीज हाउसफुल 4 को दिवाली का अच्छा खासा फायदा मिला. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड (शनिवार-रविवार) 50 करोड़ का कारोबार किया. पांचवे दिन फिल्म ने 111.82 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक बुधवार को फिल्म ने 10 करोड़ का बिजनेस किया है. यानी छठे दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 121.82 करोड़ हो जाएगा.
Thank you for loving us and laughing with us. It is because of your love we are where we are today. Thanks to all my fans and audiences who have poured unconditional love on #HouseFull4. Thank you for showing us that nothing beats hate more than love. pic.twitter.com/AY0dC8ZdY2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 29, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के चार दिन के कलेक्शन साझा किए थे. उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 19.08 करोड़, शनिवार को 18.81 करोड़, रविवार को 15.33 करोड़ ओर सोमवार को 34.56 करोड़ का कलेक्शन किया. यानी चार दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 87.78 करोड़ हुआ. वहीं पांचवे दिन मंगलवार को 24.04 करोड़ का बिजनेस कर हाउसफुल 4 की टोटल कमाई 111.82 करोड़ हो गई.
#HouseFull4 sets the BO on 🔥🔥🔥 on Day 4 [Mon]... National holiday, expectedly, gave biz big push... Tue-Thu biz is extremely crucial for strong Week 1 total... Fri 19.08 cr, Sat 18.81 cr, Sun 15.33 cr, Mon 34.56 cr. Total: ₹ 87.78 cr. #India biz. #HF4
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2019
ऐसा रहा दर्शकों का रिस्पॉन्स-
फरहाद सामजी निर्देशित हाउसफुल 4 को क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से नेगेटिव रिव्यूज मिले. फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कीर्ति खरबंदा, कीर्ति सेनन और पूजा हेगड़े मौजूद हैं. इनके अलावा जॉनी लीवर, चंकी पांडे भी फिल्म में हैं.
हाउसफुल 4 के अलावा तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर स्टारर सांड की आंख और राजकुमार राव-मौनी रॉय स्टारर मेड इन चाइना भी हाउसफुल 4 के साथ में रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन इसके बावजूद हाउसफुल 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इन दोनों फिल्मों से ज्यादा है.