फरहाद शामजी के निर्देशन में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल लीड रोल में हैं वही फीमेल लीड रोल में कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा काम कर रही हैं.
बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 4 की टक्कर है 'मेड इन चाइना' और 'सांड की आंख' के साथ. मेड इन चाइना में जहां राजकुमार राव और मौनी रॉय लीड रोल में हैं वहीं सांड की आंख में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू लीड रोल प्ले कर रही हैं. तीनों ही फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर है और हाल ही में ट्रेड पंडितो ने हाउसफुल 4 की रिलीज के पहले दिन की कमाई के बारे में बात की है.
जहां तक ट्रेड विशेषज्ञों की बात है तो खबर है कि फिल्म पहले दिन 18 से 20 करोड़ रुपये के आसपास बिजनेस कर सकती है. वहीं फिल्मों के अनुमानित आंकड़े जारी करने वाले सुपर सिनेमा के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 24 से 25 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करेगी. माना जा रहा है कि फिल्म को लंबे वीकेंड का फायदा भी मिल सकता है.Kaise Bala ki shaitaani machaati hai dhamaal, dekhiye in #Housefull4 iss Diwali https://t.co/M8hGVPvx7Y#SajidNadiadwala @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official@farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies @ChunkyThePanday
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 19, 2019
लंबी चौड़ी है स्टार कास्ट-
इस मेगास्टारर फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, पूजा हेगड़े, कृति सैनन, कृति खरबंदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जोहा रहमान, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राना दग्गुबाती, सौरभ सचदेवा, शरद केलकर, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे तमाम दिग्गज सितारे एक साथ काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि बोमन ईरानी हाउसफुल की पिछली सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं लेकिन वे इस बार इस फिल्म के साथ नहीं जुड़ पाए हैं. हालांकि वे हाउसफुल 4 के साथ ही रिलीज हो रही फिल्म मेड इन चाइना में एक रोल कर रहे हैं. ऐसे में बोमन के लिए ये काफी दिलचस्प स्थिति बनी हुई है.