scorecardresearch
 

बच्चन पांडे में रिपीट होगी हाउसफुल 4 की जोड़ी, साथ काम करेंगे अक्षय कुमार-कृति सेनन?

इसी साल जुलाई में अक्षय कुमार ने अपनी एक फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था जो अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होनी है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 को भले ही क्रिटिक का बहुत अच्छा रिएक्शन नहीं मिला हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है. एक ही साल में कई फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज होने के साथ ही फैन्स में उनकी अगली फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ जाती है.

इसी साल जुलाई में अक्षय कुमार ने अपनी एक फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था जो अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होनी है. फिल्म का नाम है बच्चन पांडे. फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार धोती पहने हुए नंगे पैर खड़े नजर आए. शर्टलेस अक्षय कुमार ने गले में सोने की मोटी चेन्स पहनी हुई हैं और हाथ में नॉन चॉक लिया हुआ है. माथे पर तिलक चंदन और मूछों वाला अक्षय का ये लुक काफी इंप्रेसिव है.

Advertisement

इस साल अक्षय कुमार मिशन मंगल और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में नजर आए, लिहाजा उनकी इस फिल्म के बारे में बहुत ज्यादा बातचीत नहीं हुई. अब एक लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे में कृति सेनन के साथ काम करते नजर आ सकते हैं. हाउसफुल 4 में कृति सेनन के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के साथ किस एक्ट्रेस को लिया जाएगा इस पर काफी वक्त से विचार किया जा रहा था और अंततः इस रोल के लिए कृति सेनन का नाम फाइनल किया गया है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया, "बाकी की मसाला फिल्मों से अलग बच्चन पांडे में लीड एक्ट्रेस का किरदार काफी महत्वपूर्ण है. कृति भी वो चीजें सीखने की कोशिश कर रही हैं जो अक्षय के साउथ इंडियन किरदार को कॉम्पलीमेंट कर सकें."

View this post on Instagram

Coming on Christmas 2020! ‪In & As #BachchanPandey 😎‬ ‪In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhadsamji ‬ @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

क्या है अक्षय की अपकमिंग फिल्में?

खबर है कि अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन को भी कुछ एक्शन सीन्स दिए जाएंगे जिनके लिए वह अभी से तैयार हो रही हैं. कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू कर दी जाएगी. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में लक्ष्मी बॉम्ब, गुड न्यूज, और सूर्यवंशी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement