मुंबई में हाउसफुल 4 की शूटिंग के दौरान सेट पर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब 2 लोगों ने कथित तौर पर फीमेल डांसर के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद 100 से भी ज्यादा डांसर्स ने पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
हाउसफुल 4 के लिए शूटिंग कर रहे डांसर्स ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन सेट पर घुस आए और फीमेल डांसर से छेड़छाड़ करने लगे. एक आरोपी का नाम पवन शेट्टी बताया गया है. इस घटना के बाद करीब 100 डांसर्स ने अंबोली पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिल्म की शूटिंग मुंबई के चित्रकूट स्टूडियो में चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख भी मौजूद थे.
बता दें कि फराह खान की हाउसफुल 4 नाना पाटेकर के फिल्म छोड़ने के बाद पहले ही चर्चा में है. नाना को ये फिल्म ऐसे समय पर छोड़नी पड़ी जब वह कुछ हिस्सा शूट कर चुके थे.नाना के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह लेने वाले एक्टर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राणा दग्गुबती नाना को रिप्लेस कर सकते है. इससे पहले अनिल कपूर का नाम सामने आया था. एक नाम संजय दत्त का भी सामने आ रहा है. फिल्म में नाना छह दिन की शूटिंग कर चुके थे. वे जैसलमेर में शूटिंग कर रहे थे, जब ये आरोप सामने आए. अब नए एक्टर के साथ इन छह दिनों की शूटिंग दोबारा होगी.