हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार समेत कई बड़े सितारे नजर आएंगे. फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय कुमार समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट अभी प्रमोशन में बिजी हैं. एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशन वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो में अक्षय कुमार इतिहास में वापस जाते हैं और उन्हें बॉबी देओल के साथ तलवार लेकर लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, अब दिवाली का सेलिब्रेशन होगा और भी धमाकेदार #Housefull4 परिवार के साथ. आ रहे हैं हम सिर्फ 3 दिन में.
Ab Diwali ka celebration hoga aur bhi dhamaakedar #Housefull4 parivaar ke saath. Aa rahe hain hum sirf 3 din mein. Book tickets NOW! #3DaysToHF4
Paytm: https://t.co/PJtvOW1L1x pic.twitter.com/WfHTtsrna1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 22, 2019
हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुक, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की स्टारकास्ट ने हाल ही में हाउसफुल 4 एक्सप्रेस ट्रेन ली थी. ये ट्रेन मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, इस ट्रेन में सभी स्टार्स थे.
17 घंटे ट्रेन में यात्रा करके टीम ने किया प्रमोशन
ट्रेन की अपनी 17 घंटे की यात्रा में सभी एक्टर्स ने कई वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की थीं. हाल ही में अक्षय कुमार ने एक नया वीडियो शेयर किया था. इसमें सभी हाउसफुल 4 एक्सप्रेस में मस्ती कर रहे थे. अपने पोस्ट में अक्षय कुमार ने भारतीय रेलवे को भी धन्यवाद दिया था. अक्षय ने लिखा था, हाउसफुल 4 एक्सप्रेस को सक्सेस करने के लिए भारतीय रेलवे का धन्यवाद. हाउसफुल 4 गैंग के साथ पूरी स्टारकास्ट ने पूरी मस्ती की. बता दें हाउसफुल 4 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों लगेगी.