अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर्स और गानों में मौजूद कॉमेडी ने दर्शकों को पहले ही खूब हंसाया है. अब पूरी फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया है.
फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू देते हुए लोगों ने इसे कॉमेडी का फुल डोज बताया है. फिल्म में अक्षय के बाला कैरेक्टर की खूब तारीफ हो रही है. साथ ही बाकी एक्टर्स की कॉमेडी भी लोगों को हंसाने में कामयाब हुई है. ऐसे हैं लोगों के रिएक्शन.
एक यूजर ने फिल्म को हंसी का फुल डोज बताया. यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार और हाउसफुल 4 की एक्ट्रेसेज के साथ जबरदस्त स्टारकास्ट.'
What a great screening tonight of Housefull 4 a laugh riot ! Great screening with the star cast Akshay kumar sir and the housefull girls but proud of my baby @kriti_official I can’t tell you how happy I am to see you… https://t.co/VRv5gO2t36
— RonitaKrishnaSharma (@ronitasharma) October 24, 2019
एक यूजर ने फिल्म को मजेदार, दमदार और शानदार बताया, उसने लिखा ' इस ऐतिहासिक पुनर्जन्म कॉमेडी की जान हैं अक्षय. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा करेगी.' हालांकि बाद में यूजर ने इसे महज मजाक बताया और कहा ऐसे रिव्यूज नहीं आएंगे.
#Housefull4 is a :
-Maze-Daaaar
-Dam-daaar
-Shan-Daar ❤ , Akshay is the soul of this Epic reincarnation comedy !!
This movie will work bigg at the BO #Housefull4Reviews
Just kidding😂😂😂😂😂😂 Aise reviews nahi aayenge..
— Magician (@MeEngrr) October 24, 2019
एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म हाल के कुछ सालों की बेस्ट कॉमेडी फिल्म है.
Overall #Housefull4 has all the elements to get success at the box office. Sajid & Farhad have done superb Job. It is best comedy film in recent year, All set to take good opening. Masses & Classes both will enjoy it.&
Yes
It will be @akshaykumar's Highest Grosser.
⭐⭐⭐/5
— Shiva Satyam (@AsliShiva) October 24, 2019
यूजर मुस्ताक शेख ने फिल्म को दिवाली बोनांजा बताया.
The #HouseFull4 is a complete family Diwali bonanza. A laugh riot that also packs in a story. Mega production & actors in top form.
There is something endearing about a film that delivers what it promises. Blockbuster for sure.
Entertainment ka bol-BALA!! O Bala...O Bala! pic.twitter.com/Acm7EYjxJS
— Mushtaq Shiekh (@shiekhspear) October 24, 2019
#Housefull4 is big canvas movie.
You will have the best theater experience of your life for 2 Hrs and 30 minutes.@akshaykumar is back with a bang and i can challenge that no one is better than khiladi kumar in comedy genre.
Baala owns the show.#Housefull4Review
4.5*/5
— Vinay Prabhakar🇮🇳 (@ProudIndianVP) October 24, 2019
मुकेश छाबड़ा ने लिखा, 'फिल्म में हंसी का फसाद है. हर बार आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग और एक्टिंग सब कुछ आपको नॉन-स्टॉप हंसाएगे. पता नहीं अक्षय को देखने के बाद मैं हंसते हुए कैसे बच गया.'
A riot of laughter #Housefull4 will leave you in splits throughout.The comic timing,the dialogues and the execution by all the actors will keep you laughing non stop. Donno how I didn't die laughing especially @akshaykumar pa ji ❤️
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) October 24, 2019
Start With @akshaykumar Paji. OMG..Expressions to next level and Hilarious.Everybodys Mouth is 😃😃😂😂 Throughout the @housefull4 Movie #Housefull4Review @kritisanon you were Fab,And @WardaNadiadwala Winner to Upperlevel.Pls convey to #SajidNadiadwala Sir #Blockbuster 🤣🤣
— Ranjha Vikram Singh (@actranjhavikram) October 24, 2019
अक्षय कुमार की कॉमेडी और एक्शन से लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं. अक्षय और रितेश देशमुख की जोड़ी ने पहले भी हाउसफुल के पार्ट्स में काम किया है और लोगों को हंसाने में भी कामयाब रहे हैं. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी हाउसफुल 4 को नाडियाडवाला ग्रैंडसंस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
ये हैं फिल्म के कलाकार-
इस बार हाउसफुल की फ्रेंचाइजी हाउसफुल 4 में अक्षय, रितेश के अलावा बॉबी देओल, कीर्ति सेनन, कीर्ति खरबंदा, पूजा हेगड़े भी शामिल हैं. इनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, राणा दग्गुबती जैसे कलाकार भी मौजूद हैं. ऑडियंस के पॉजिटिव रिव्यूज से फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिल सकता है.
बता दें हाउसफुल 4 के अलावा तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख और राजकुमार राव स्टारर मेड इन चाइना भी 25 अक्टूबर को रिलीज हुई है.