पोर्न स्टार से एक्टर बनी सनी लियाने के खिलाफ मुंबई के डोम्बीवली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. यह एफआईआर सोशल साइट्स पर सनी लियोन के अश्लील कंटेंट परोसने पर की गई है.
पुलिस के
मुताबिक, 34 साल की एक्ट्रेस सनी लियोन के खिलाफ यह शिकायत गुरुवार यानी की 14 मई की रात को दर्ज करवाई गई. शिकायत के बाद IPS की धारा 292, 292ए, 294 और 34 के तहत FIR दर्ज किया गया है.
यह शिकायत 30 साल की मुंबई की रहने वाली एक गृहणी अंजली पालन की शिकायत पर दर्ज की गई है. अपनी शिकायत में अंजली ने बताया कि इंटरनेट पर सर्फिंग करते वक्त उन्हें सनी लियोन की कई अश्लील तस्वीरें और पोस्ट देखने को मिले. पालन ने बताया कि उन्होंने सनी की वेबसाइट Sunneyleone.com पर भी कई आपत्तिजनक तस्वीरें और पोस्ट देखे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 'इस तरह के बेहूदा पोस्ट लोगों के दिमाग में जहर भरते हैं खासतौर से बच्चों के दिमाग पर.'
डोम्बीवली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए यह केस ठाणे पुलिस के साइबर क्राइम सेल के पास आगे की जांच के लिए भेज दिया है.