scorecardresearch
 

हाउस वाइफ ने की 'अश्लील' सनी लियोन की शिकायत, FIR दर्ज

पोर्न स्टार से एक्टर बनी सनी लियाने के खिलाफ मुंबई के डोम्बीवली पुलिस स्टेशन मेंFIR दर्ज की गई है. यह एफआईआर सोशल साइट्स पर सनी लियोन के अश्लील कंटेंट परोसने पर की गई है.

Advertisement
X
Sunny Leone
Sunny Leone

पोर्न स्टार से एक्टर बनी सनी लियाने के खिलाफ मुंबई के डोम्बीवली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. यह एफआईआर सोशल साइट्स पर सनी लियोन के अश्लील कंटेंट परोसने पर की गई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 34 साल की एक्ट्रेस सनी लियोन के खि‍लाफ यह शिकायत गुरुवार यानी की 14 मई की रात को दर्ज करवाई गई. शि‍कायत के बाद IPS की धारा 292, 292ए, 294 और 34 के तहत FIR दर्ज किया गया है.

हालांकि सनी लियोन के पति डेनियल वेबर ने किसी तरह की शिकायत की जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा, 'हमें पुलिस की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है. जब हमें बताया जाएगा तो तय करेंगे कि क्या करना है.'

 

यह शिकायत 30 साल की मुंबई की रहने वाली एक गृहणी अंजली पालन की शिकायत पर दर्ज की गई है. अपनी श‍ि‍कायत में अंजली ने बताया कि इंटरनेट पर सर्फिंग करते वक्त उन्हें सनी लियोन की कई अश्लील तस्वीरें और पोस्ट देखने को मिले. पालन ने बताया कि उन्होंने सनी की वेबसाइट Sunneyleone.com पर भी कई आपत्तिजनक तस्वीरें और पोस्ट देखे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि 'इस तरह के बेहूदा पोस्ट लोगों के दिमाग में जहर भरते हैं खासतौर से बच्चों के दिमाग पर.'

Advertisement

डोम्बीवली पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए यह केस ठाणे पुलिस के साइबर क्राइम सेल के पास आगे की जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement