अभिनेत्री अक्षरा गौड़ा, जैकी भगनानी अभिनीत 'रंगरेज' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं और उनके पास बताने के लिए कई रोचक बातें हैं.
उनके मुताबिक उन्होंने कभी अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन निर्देशक ए. आर. मुगुरादौस की तमिल फिल्म 'थुप्पक्की' में एक अतिथि भूमिका के लिए चुन लिए जाने पर उनकी शुरुआत हो गई. इस फिल्म में सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन मुगुरादौस का साथ दे रहे थे, जिन्होंने 'रंगरेज' के निर्देशक प्रियदर्शन को उनका नाम सुझाया.
अक्षरा ने कहा, 'यह सबकुछ किस्मत है. मैं अपने एक दोस्त के साथ जा रही थी जो कि फिल्म के आडिशन के लिए जा रही थी और मुझसे इसके बारे में पूछा. मैंने बस इसे मजे के लिए किया और इस फिल्म के लिए चुन ली गई'.
अक्षरा का कहना है कि यह सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस थी और मेरी अभिनेत्री बनने की कोई योजना नहीं थी. लेकिन सिवन सर को मेरा चेहरा और अभिनय उस छोटी-सी भूमिका में पसंद आया और उन्होंने प्रियदर्शन सर को मेरे बारे में बताया'.