scorecardresearch
 

'कतरा' में बिपाशा की परफेक्ट बॉडी का सीक्रेट आउट

बिपाशा बसु को हमेशा से उनके तराशे हुए बदन के लिए पहचाना जाता है. जब से वे बॉलीवुड में आईं तब से उनकी फिटनेस सबके लिए पहेली रही है और प्रेरित भी करती आई है. जानें इसका राज क्या है...

Advertisement
X
Bipasha Basu
Bipasha Basu

बिपाशा बसु को हमेशा से उनके तराशे हुए बदन के लिए पहचाना जाता है. जब से वह बॉलीवुड में आईं तब से उनकी फिटनेस सबके लिए पहेली रही है. हाल में उनकी हॉरर फिल्म 'अलोन' का कतरा सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसमें उनके परफेक्ट फिगर की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बिपाशा ने फिल्म के इस लुक के लिए जबरदस्त मेहनत की है.

Advertisement

इस गाने के लिए बिपाशा हाई प्रोटीन डाइट पर रही हैं, ताकी सही शेप हासिल कर सकें. उन्होंने नमक खाना पूरी तरह से बंद कर दिया था, ताकि सही कर्व हासिल किए जा सकें.

बिपाशा बताती हैं, 'यह सही है कि मैं अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहती हूं. फिटनेस को मैं हल्के में नहीं लेती. इस गाने के लिए मुझे अपने रुटीन को बदलना पड़ा और हाई प्रोटीन डाइट भी मैंने ली, जिसका रिजल्ट गाने में दिख भी रहा है.

Advertisement
Advertisement