बिपाशा बसु को हमेशा से उनके तराशे हुए बदन के लिए पहचाना जाता है. जब से वह बॉलीवुड में आईं तब से उनकी फिटनेस सबके लिए पहेली रही है. हाल में उनकी हॉरर फिल्म 'अलोन' का कतरा सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसमें उनके परफेक्ट फिगर की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बिपाशा ने फिल्म के इस लुक के लिए जबरदस्त मेहनत की है.
इस गाने के लिए बिपाशा हाई प्रोटीन डाइट पर रही हैं, ताकी सही शेप हासिल कर सकें. उन्होंने नमक खाना पूरी तरह से बंद कर दिया था, ताकि सही कर्व हासिल किए जा सकें.
बिपाशा बताती हैं, 'यह सही है कि मैं अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहती हूं. फिटनेस को मैं हल्के में नहीं लेती. इस गाने के लिए मुझे अपने रुटीन को बदलना पड़ा और हाई प्रोटीन डाइट भी मैंने ली, जिसका रिजल्ट गाने में दिख भी रहा है.