काम के चलते पूरे साल मसरूफ रहने के बाद नए साल के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारे अपने प्रियजनों के साथ विदेश में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. नए साल पर जहां सुपरस्टार शाहरुख खान अपने परिवार के साथ दुबई में होंगे वहीं आमिर खान अपनी पत्नी किरन राव और बेटे आजाद के साथ स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न मनाएंगे.
नए साल पर सलमान खान से उनकी योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, कुछ नहीं बस काम, हर साल की तरह. दबंग खान ने हाल ही में अपने 50 वें जन्मदिन का विशाल जश्न अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर मनाया था.
बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में शुमार रणबीर कपूर और कटरीना कैफ नए साल का जश्न मनाने मेक्सिको जा रहे हैं वही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का इरादा यूरोप जाने का है. 'बाजीराव मस्तानी' में अपनी अदाकारी के लिए सराहना हासिल करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस साल अपनी महिला मित्रों के साथ नए साल का जश्न विदेश में मनाएगी.
फैशन क्वीन सोनम कपूर मालदीप के सुंदर द्वीपों के बीच 2016 का स्वागत करेंगी. सोनम ने कहा, मैं अपने मित्रों के साथ मालदीप जा रही हूं. मैं नए साल पर कोई भी संकल्प नहीं लेती क्योंकि वे अक्सर टूट जाते हैं.
शाही बॉलीवुड दंपति करीना कपूर और सैफ अली खान नए साल का जश्न स्विट्जरलैंड में मनाएंगे. अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ क्रिसमस न्यूयॉर्क में मनाया था और वह नए साल का जश्न भी वहीं मनाएंगी. ऐश्वर्या ने कहा, सबको नए साल की शुभकामनाएं.