फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की कास्ट और क्रू के लिए आज जश्न का दिन है. ये फिल्म सबसे ज्यादा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स अपने नाम करने में कामयाब रही है. बेस्ट एक्टर और डायरेक्ट अवॉर्ड्स के अलावा उरी को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट साउंड डिजाइन का नेशनल अवॉर्ड मिला है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म के विजेताओं की लिस्ट में होने पर सवाल भी उठाए.
66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साल 2018 में रिलीज होने वाली फिल्मों को सम्मान मिलना था और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक साल 2019 के जनवरी महीने में रिलीज हुई थी. ऐसे में कई लोगों ने ट्वीट कर इस बात पर सवाल उठाया कि आखिर उरी को नेशनल अवॉर्ड्स कैसे दे दिए गए.
#Uri are you freaking serious! So many good regional movies & you give URI the best director. 🤦🏾♀️ #NationalFilmAwards
— Smriti Kannan Advait (@SmritiKannan_AD) August 9, 2019
Hold on, #Uri released this year.. How is it eligible for #NationalFilmAwards already?! 🤷🏽♂️
— Anuj Radia (@TheAnujRadia) August 9, 2019
Hold on. #Uri released on 2019.. How the movie eligible for 2018 #Nationalawards
— Shankar_Dhanush (@dhanushkSankar) August 9, 2019
असल में सच ये है कि किसी भी फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट में जगह बनाने के लिए CBFC से साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी से आखिरी तारीख यानी 31 दिसंबर तक के बीच में सर्टिफिकेट पाना जरूरी है. सौभाग्य से उरी 31 दिसंबर को ये सर्टिफिकेट पाने में कामयाब रही थी. उरी 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी.
2019 में रिलीज हुई उरी कैसे जीत गई 2018 के नेशनल अवॉर्ड्स, ये है वजह
उरी के डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'शुक्रिया भारत, शुक्रिया सूचना और प्रसारण मंत्रालय और नेशनल अवॉर्ड्स की कमिटी के जूरी मेंबर्स का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे इस अवार्ड को पाने के काबिल समझा. ये मेरे लिए गर्व की बात है. मेरे लिए फिल्में मेरी दुनिया हैं और नेशनल अवॉर्ड पाना हमेशा से मेरा सपना था.'
बता दें कि फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना और यामी गौतम ने काम किया था. इस फिल्म के लिए विक्की को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसे उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ शेयर किया है. आयुष्मान को भी उनकी फिल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. फिल्म उरी की कहानी साल 2016 में भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.