अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रियां नामी फैशन डिजाइनरों की साड़ियां पहनती हैं, लेकिन डर्टी पिक्चर में हॉट अंदाज में दिख रही विद्या बालन ने फिल्म के प्रचार के लिए साड़ियों के चयन का अनोखा तरीका चुना है.
खबर है कि विद्या जिस भी शहर में जाएंगी, वहां की प्रसिद्घ स्थानीय साड़ी पहनेंगी और ब्लाउज भी वहां का स्थानीय दर्जी ही सिलेगा.
इस तरह हर शहर में विद्या एकदम नए स्टाइल में नजर आएंगी. इसी के चलते, विद्या के लिए देश भर के विभिन्न शहरों से 10,000 साड़ियों का चयन किया गया.
लेकिन उन्होंने लखनऊ की लखनवी, इंदौर की माहेश्वरी, पुणे की पैठणी, अहमदाबाद की बांधणी, कोलकाता की तांत, जयपुर की बंधेज और हैदराबाद की काट साड़ी को चुना है.
फिल्म में सिल्क स्मिता की भूमिका निभा रही विद्या का स्थानीय साड़ी और ब्लाउज में फिल्म का प्रचार काफी धमाकेदार साबित होगा.