साल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग देश-विदेश में है. ऋतिक रोशन कम फ़िल्में करते हैं. एक गैप के बाद ही उनकी फ़िल्में आती हैं. अब काबिल के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज हो चुकी है. इसे लेकर शुरुआती रिपोर्ट बढ़िया है.
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिन्हें कृष की वजह से भारत का पहला सुपरहीरो भी कहा जाता है. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्म से एक्टर ने दर्शकों को ट्रेवल और फ्रेंडशिप गोल्स दिए तो वहीं कभी खुशी कभी गम में हम सभी का दिल जीता. ऋतिक रोशन की फिल्में सिनेमा के दीवानों के लिए काफी खास रही हैं. वे हर बार एक नई और अलग कहानी के साथ हम सभी को कुछ नया करके दिखाते हैं और अपनी छाप फैंस के दिलों पर छोड़ जाते हैं.
लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्मों पर अगर गौर करें तो इनमें एक अलग ही पैटर्न नजर आता है. ऋतिक की ज्यादातर फिल्में मेल डोमिनेंट होती हैं, जिनमें आपको हीरो, उसका एक्शन, विलेन के साथ उसकी तकरार ही ज्यादा देखने को मिलती है. ऋतिक की ज्यादातर फिल्मों में हीरोइन का रोल कुछ खास नहीं होता. हम सभी ने कृष, बैंग बैंग, धूम 2, अग्निपथ और काबिल जैसी कई तमाम फिल्में देखी हैं, जहां ऋतिक रोशन, एक्शन करते नजर आए हैं. लेकिन उनकी हीरोइन को उनके साथ रोमांस करने के अलावा और कुछ नहीं मिला है.
View this post on Instagram
अब जब ऋतिक रोशन की नई फिल्म सुपर 30 रिलीज हुई है तो उम्मीद की जा रही थी कि इस फिल्म में हीरोइन का किरदार निभा रही मृणाल ठाकुर के रोल में शायद कुछ खास होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जहां फिल्म सुपर 30 की इमोशनल स्टोरी और ऋतिक रोशन की बढ़िया परफॉरमेंस के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. ऋतिक की इस फिल्म में भी हीरोइन शो पीस भर हैं.