बॉलीवुड में चर्चाएं गर्म हैं कि मुस्लिम होने की वजह से हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा को हटाकर खुद डेढ़ इश्किया में मुनिया बन बैठीं.
सूत्र दावा करते हैं कि फिल्म डेढ़ इश्किया में मुस्लिम पात्र मुनिया को निभाने के लिए पहले ऋचा चड्ढा को चुना गया था. लेकिन हुमा ने फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे के सामने उर्दू में बात करते हुए उन्हें समझाया कि वह मुस्लिम हैं, जितनी अच्छी उर्दू वह बोल सकती हैं, उतना ऋचा नहीं बोल पाएंगी. हुमा की बातों में आकर अभिषेक ने ऋचा का रोल हुमा को दे दिया.
इस बारे में ऋचा ने चुप्पी साध रखी है. जबकि हुमा कुरैशी कहती हैं, ‘मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मुनिया के किरदार के लिए पहले ऋचा के नाम पर सहमति हुई थी या नहीं. मुझे 26 जनवरी के दिन बताया गया कि मुझे मुनिया के लिए चुना गया है. मुझे उर्दू की जानकारी है और मैं नुक्ते में भी गड़बड़ी नहीं होने देती. अभिषेक ने मुझसे कहा था कि उन्हें ऐसी अभिनेत्री चाहिए, जो शुद्ध उर्दू में बात करे और देसी मुस्लिम लड़की नजर आए. इस किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौती रही.’ चलिए हुमा के लिए उर्दू आना लकी रहा.