कपिल शर्मा इस समय अपनी निजी और कामकाजी दोनों जिंदगियों में खुश हैं. एक तरफ कपिल शर्मा का फेमस कॉमेडी शो टीवी पर धमाल मचा रहा है तो दूसरी तरफ उनके घर में नन्हें मेहमान के आने की तैयारी हो रही है. कपिल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ का खूब ध्यान रख रहे हैं और पिता बनने के बाद जिम्मेदारियों को उठाने की तैयारी कर रहे हैं.
क्या खास कर रहे हैं कपिल?
मुंबई मिरर की खबर माने तो कपिल और गिन्नी के पहले बच्चे का जन्म दिसंबर के में बीच में हो सकता है. इसके लिए कपिल अभी से स्पेशल तैयारी कर रहे हैं ताकि उनके शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग जल्द पूरी हो जाए और वे पत्नी, बच्चे और परिवार के साथ समय बिता सकें.
माना जा रहा है कि कपिल शर्मा को आने वाले समय में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, गोविंदा, मौनी रॉय, राजकुमार राव, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर सहित अन्य स्टार्स के साथ शूटिंग करनी है.
View this post on Instagram
पिता बनने को हैं उत्साहित
कपिल जल्द ही अपनी जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने और पूरी तरह फैमिली मैन बनने के लिए उत्साहित हैं. कपिल शुरुआत से ही पत्नी गिन्नी का खूब ध्यान रख रहे हैं. कुछ समय पहले कपिल और गिन्नी साथ में कनाडा में बेबीमून पर भी गए थे, जहां दोनों ने साथ रोमांटिक समय बिताया था.
बता दें कि कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से पिछले साल शादी की थी. इस शादी में टीवी, बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए थे. कपिल ने अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर को जुलाई में कन्फर्म किया था.