scorecardresearch
 

अपने तलाक से जुड़े सवालों पर कुछ ऐसा बोलीं करिश्मा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच तनाव के चलते तलाक का केस शुरू हो चुका है. करिश्मा कपूर शनिवार को अपने तलाक से जुड़े सवालों पर कन्नी काट गईं.

Advertisement
X
कर‍िश्मा कपूर और संजय कपूर
कर‍िश्मा कपूर और संजय कपूर

Advertisement

अभिनेत्री करिश्मा कपूर शनिवार को अपने तलाक से जुड़े सवालों पर कन्नी काट गईं. उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलहाल फिल्में करने के लिए तैयार नहीं हैं.

करिश्मा 'नाईका डॉट कॉम फेमिना ब्यूटी अवॉर्डस' में मौजूद थीं. इस दौरान उनसे उनके तलाक से जुड़ी खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बीच में टोकते हुए कहा, 'नो कमेंट्स, शुक्रिया.' इसके बाद वह आगे बढ़ गईं.

रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा के पति संजय कपूर ने तलाक की अर्जी में दावा किया है कि करिश्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी और वह केवल एक पत्नी और बहू ही नहीं, बल्कि मां के रूप में भी असफल रहीं.

संजय ने यह भी दावा किया कि करिश्मा उन्हें उनके बच्चों से भी नहीं मिलने देती हैं. करिश्मा और संजय के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर जोरआजमाइश चल रही है. यह मामला अभी अदालत में है.

Advertisement

अभिनेत्री के वकील का कहना है कि वह अदालत को बताएंगे कि संजय के इस तरह की मनगढंत कहानियां फैलाने और इस बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने के चलते बच्चों को काफी नुकसान हो रहा है.

करिश्मा को पिछली बार फिल्म 'डेंजरस इश्क' में देखा गया था.

Advertisement
Advertisement