scorecardresearch
 

कितने बरस की हैं दीपिका पादुकोण?

दीपिका पादुकोण कितने बरस की हैं? यह आज की तारीख में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सवाल है. दीपिका की उम्र को लेकर उठा सवाल इतना टेढ़ा है कि दीपिका भी खुद इसका जवाब नहीं दे पा रही हैं.

Advertisement
X

{mosimage}दीपिका पादुकोण कितने बरस की हैं? यह आज की तारीख में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सवाल है. दीपिका की उम्र को लेकर उठा सवाल इतना टेढ़ा है कि दीपिका भी खुद इसका जवाब नहीं दे पा रही हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि 1995 से लेकर 1998 के बीच दीपिका 8 में ही अटक गई थीं.

जैसे ठहर गई हो उम्र!
वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' .तब दीपिका पादुकोण की उम्र थी महज 8 साल. फिर तीन साल बाद 1998 में रिलीज हुई शाहरुख की एक और फिल्म 'कुछ कुछ होता है'. तब दीपिका पादुकोन की उम्र क्या होगी 11 साल. लेकिन आपका यह हिसाब गलत है, क्योंकि तब भी दीपिका पादुकोण की उम्र थी महज 8 साल.

उम्र घटने को लेकर परेशान
3 साल गुजर गये. 1995 से लेकर 1998 के बीच दीपिका का कद बढ़ गया, लेकिन दीपिका की उम्र नहीं बढ़ पाई. तीन साल तक दीपिका सिर्फ 8 साल पर ही अटकी रहीं. इस तरह हम कह सकते है कि बॉलीवुड में लोग उम्र बढ़ने से परेशान है, लेकिन दीपिका अपनी उम्र के घटने से परेशान हैं.
 
शाहरुख ने भी ली चुटकी
दरअसल हुआ यूं की दीपिका फराह खान के साथ सलमान के शो दस का दम में पहुंची थीं. तब फराह खान ने दीपिका की उम्र की इस असलियत का खुलासा किया. उस वक्त शाहरुख भी उस मौके पर चुटकी लेने से नहीं चूके थे. उन्होंने फराह से कहा था कि चाइल्ड लेबर एक्ट की परवाह तो कर लेना. सवाल यह है कि दीपिका के दो-दो उम्र के इस रहस्य पर उनके दीवाने कैसे यकीन कर लें, क्योंकि बॉलीवुड में दीपिका एक ही हैं. यह दुनिया भी एक ही है, दुनिया का दिनमान भी एक है. कहीं ऐसा तो नहीं फिल्म 'ओम शांति ओम' और 'चांदनी चौक टू चाइना' में अपने रोल की तरह दीपिका फिल्म दुनिया में डबल रोल का खेल खेल रही हों. इतना डबल कि उम्र भी हो गई डबल डबल.

पहले भी उम्र को लेकर दुविधा
यह कोई पहली बार नहीं है, जो दीपिका ने अपनी उम्र को जमाने से छुपाया हो. कुछ तो झोल है जो दीपिका अपनी उम्र के मामले में गच्चा खा जाती हैं. लव आज कल के प्रमोशन के दौरान भी दीपिका उम्र के मामले में कन्फ्यूज थीं.

Advertisement
Advertisement