scorecardresearch
 

दबंग 3 को तमिल में डब कर रहे थे सलमान, प्रभुदेवा रह गए हैरान, जानिए क्यों

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म दबंग 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल में दबंगई करते नजर आएंगे. इस बार मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने का प्लान बनाया है.

Advertisement
X
सलमान खान और प्रभु देवा
सलमान खान और प्रभु देवा

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म दबंग 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल में दबंगई करते नजर आएंगे. इस बार मेकर्स ने फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने का प्लान बनाया है. दबंग 3 को हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा. हाल ही में सलमान ने बताया कि जब वह तमिल में फिल्म की डबिंग कर रहे थे तो डायरेक्टर प्रभु देवा का कैसा रिएक्शन रहा.

सलमान ने बताया, ''मैं रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गया और एक लाइन तमिल में कही. वहां पर मौजूद पर्सन इन चार्ज ने कहा, ओके. फिर मैंने एक के बाद एक अपना डायलॉग बोलना शुरू कर दिया, लेकिन जब डायरेक्टर प्रभु देवा ने रिकॉर्डिंग सुनी तो उन्होंने कहा, 'ये कौन सी भाषा है?' उन्हें मेरे डायलॉग तमिल में नहीं बल्कि विदेशी भाषा के लग रहे थे.''

Advertisement

View this post on Instagram

దయచేసి, మీ అమూల్యమైన సమయాన్ని కేటాయించి, ఓ మూడు నిమిషాలు " దబంగ్ 3 " తెలుగు ట్రైలర్ ని చూడండి @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial @saffron_bm #AdityaChowksey #GlobalCinemasLLP @sureshproductions

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

#Dabangg3TrailerOutTomorrow @saieemmanjrekar @arbaazkhanofficial @aslisona @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @skfilmsofficial @saffron_bm

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

#EidRadheKi @arbaazkhanofficial @sohailkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @atulreellife @nikhildwivedi25 @nikhilnamit @skfilmsofficial @saffron_bm @reellifeproduction

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

सलमान को साउथ की ऑडियंस से क्या है उम्मीद?

इसके बाद सलमान खान से पूछा गया कि उन्हें दबंग 3 के लिए साउथ की ऑडियंस से क्या उम्मीदें हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हम उनकी फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं तो मुझे यकीन है कि उन्हें भी हमारी फिल्में पसंद आएगी. सलमान ने कहा, हम उनकी फिल्मों को स्वीकार करते हैं जैसे केजीएफ और बाहुबली और अन्य फिल्में. सारी फिल्में यहां अच्छी चली है और मुझे विश्वास है कि वो भी हमारी फिल्मों का वैसा ही स्वागत करेंगे.

फिल्म दबंग 3, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, अरबाज खान जैसे सितारों ने काम किया है. इस बार विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना, सलमान के पिता के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा सलमान ने अपनी नई फिल्म राधे: मोस्ट वान्टेड भाई का भी ऐलान कर दिया है. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement