scorecardresearch
 

'लवरात्रि' का ट्रेलर देखने के बाद भावुक हुई थीं सलमान की बहन अर्पिता

फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस मौके पर आयुष ने बताया कि ट्रेलर देखने के बाद पत्नी अर्पिता का क्या रिएक्शन था.

Advertisement
X
अर्पिता खान-आयुष शर्मा, लवरात्रि का पोस्टर
अर्पिता खान-आयुष शर्मा, लवरात्रि का पोस्टर

Advertisement

सलमान के जीजा आयुष शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्म लवरात्रि का सोमवार को ट्रेलर लॉन्च किया गया. इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अर्पिता खान भी बेटे आहिल के साथ मौजूद थीं. इस दौरान आयुष से सवाल किया गया कि उनकी पत्नी को ट्रेलर कैसा लगा?

इसके जवाब में आयुष ने कहा, ''अर्पिता नर्वस और एक्साइटेड दोनों थीं. वे इमोशनल भी थीं. अर्पिता शुरू से ही इस फिल्म से जुड़ी रही हैं. ट्रेलर देखने के बाद वे बोलीं, थैंक गॉड, तुमने अच्छा काम किया है. ट्रेलर अच्छा है. मैं बहुत खुश हूं.''

लॉन्चिंग से पहले क्यों जीजा आयुष से परेशान हो गए थे सलमान खान?

फिल्म को सलमान खान प्रोडक्शन ने बनाया है और अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. ये एक लव स्टोरी पर बेस्ड मूवी है. ट्रेलर में फिल्म की कहानी गुजराती रंग-ढंग में सराबोर नजर आती है. आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं. आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी. वे भी इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement

#Repost @aaysharma with @get_repost ・・・ The tale of Love unfolds today! Stay tuned as #LoveTakesOver with the #LoveratriTrailer. Out today! @beingsalmankhan @warinahussain @abhiraj88 @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

लॉन्चिंग से पहले आयुष को सलमान ने दी 4 साल की कड़ी ट्रेनिंग

ट्रेलर लॉन्च के दौरान आयुष, सलमान की तारीफ करते हुए नहीं थके. आयुष ने कहा, 'सलमान मुझे अच्छे से गाइड करते हैं. मैंने सलमान भाई से 4 साल ट्रेनिंग ली है, वे मुझसे कहते थे, 'देखो, मैं तुम्हारी बॉलीवुड में एंट्री करा सकता हूं, लेकिन डरता हूं कि जब तुम कैमरे के सामने जाओगे तो वहां सिर्फ तुम्हें ही काम करना है. उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.'

Advertisement
Advertisement